देश में कोरोना की ‘तीसरी लहर’ की आहट, जानें पिछले 24 घंटे के चौंकाने वाले आंकड़े

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट तेज हो गई है। रोजाना मामले बढ़कर सामने आ रहे है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस बीच, भारत में कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आए है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई। वहीं, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। एक दिन में देश में संक्रमण से 366 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,895 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना विस्फोट

केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। उधर, कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है तो वहीं टीकाकरण की तेज गति थोड़ी राहत दे रही है। क्योंकि देश में अब तक 67.09 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। साथ ही अभी तक 52.65 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है।

देश में रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है। एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।