COVID-19 Update : 24 घंटे में 555 लोगों की मौत… 12 हज़ार के क़रीब नए केस…

भारत में कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, मगर मौत के आंकड़े अभी भी डराने वाले हैं. भारत में आज यानी शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11850 नए मामले सामने आए हैं और वहीं इसी दौरान 555 लोगों की मौतें भी हुई हैं.

सबसे अधिक राहत की बात यह है कि एक्टिव केस अपने 274 दिनों के न्यूनतम स्तर पर आ पहुंचा है. फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 136308 है.

इसके साथ देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. देश में अब 0.40 फीसद मामले बचे हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. इसी अवधि के दौरान देश में 555 लोगाों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

दूसरी ओर दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसद हो गई है और पिछले 40 दिनों से यह 2 फीसद से कम बनी हुई है. इसके साथ ही देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.05 फीसद है, जो कि पिछले 50 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. 

देश में बीते 24 घंटे के दौरान 58,42,530 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक 111.40 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.