Assistant Professor Requirement Bharti 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस तारीख़ तक कर सकते हैं आवेदन

Assistant Professor Requirement Bharti 2022: प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे तो उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है । दरअसल , उत्तर प्रदेश में इन दिनों सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली है । यहां कुल 917 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है । इसकी भर्ती उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ( UPHESC ) के द्वारा की जाएगी । इस संबंध में विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है ।


पदों का विवरण –
पद का नाम – असिस्टेंट प्रोफेसर कुल 917 पद जो इस प्रकार हैं –
० अंग्रेजी : 62 पद
० अर्थशास्त्र : 60 पद
० वाणिज्य : 49 पद
० वनस्पति विज्ञान : 48 पद
० भूगोल : 47 पद
० राजनीति विज्ञान : 44 पद
० संस्कृत : 43 पद
० समाजशास्त्र : 42 पद
० भौतिक विज्ञान : 40 पद
० प्राणि विज्ञान : 33 पद
० शिक्षा शास्त्र : 25 पद
० इतिहास : 25
० गणित : 24 पद
० सैन्य विज्ञान : 21 पद
० प्राचीन इतिहास : 19 पद
० मनोविज्ञान : 17 पद ।
० शारीरिक शिक्षा : 13 पद
० संगीत : 10 पद
० गृह विज्ञान : 10 पद
० दर्शनशास्त्र : 10 पद
० चित्रकला : 9 पद
० विधि : 8 पद उर्दू : 8 पद
० पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान : 5 पद
० संगीत सितार : 4 पद
० मानव शास्त्र : 4 पद
० कृषि अर्थशास्त्र : 3 पद
० उद्यान विज्ञान : 3 पद
० संगीत तबला-3 पद
० सांख्यिकी -2 पद
० एशियन कल्चर-1 पद।


आयु सीमा-
उम्मीदवारों की उम्र 23 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 62 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए ।


योग्यता-
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से 55 % अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री और 2009 से पहले नेट योग्यता या पीएचडी होनी चाहिए। डिटेल में जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।


आवेदन शुल्क-
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवारों को 2000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 1000 आवेदन शुल्क रखा गया हैं।

चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों को यूपीएचईएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया के लिए दो चरणों में होना हैं।
० लिखित परीक्षा
० साक्षात्कार
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी और साक्षात्कार 30 अंकों का होगा ।



कब तक कर सकेंगे आवदेन-

Assistant Professor Requirement Bharti 2022 के लिए 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन कैसे करें-

० आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाएं।
० होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
० पोर्टल पर लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें।
० दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें फिर सबमिट करें।
० भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सूरक्षित रख लें।