फटाफट डेस्क- चीन के बुरहान शहर से उत्पन्न हुई बीमारी जिसे आज कोरोंना महामारी के नाम से जाना जाता है, पूरी दुनिया इससे जूझ रही है, देखा जाए तो यह एक तबाही है जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं चीन में एक नई संक्रमित बीमारी ने अपने पैर पसारने सुरु कर दिए हैं।उत्तरपूर्व चीन में नई बीमारी बैक्टीरियल इंफेक्शन (ब्रूसेलोसिस नामक बीमारी) से लगभग 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। यह एक बहुत बुरी ख़बर है, क्यूंकि पूरा विश्व अभी कोरोंना से ही नहीं उभर पाया है अच्छा होगा कि यह बीमारी चीन से बाहर न जा पाए।बताया जा रहा है कि ब्रूसेलोसिस बीमारी वैक्सीन बनाने वाले सरकारी बायोफार्मासूटिकल प्लांट में लीक होने के बाद फैली है। लगभग 3,245 लोगों में ब्रूसेलोसिस (Brucellosis) बीमारी के लक्षण पाए गए हैं।
आइए जानते है क्या है इस बीमारी के लक्षण
स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह एक पशु में फैलने वाली बीमारी है लेकिन इंसानों के संपर्क में आने से यह बीमारी इंसानों में भी हो जाती है।इसमें मरीज को सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द बुखार और थकान जैसे कई लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि अभी तक किसी की भी मौत इस बीमारी से नहीं हुई है। और यह इंसानों से इंसानों में नहीं फैलती है, यह केवल पशुओं के संपर्क में आने से इंसानों में आती है।