टिकट बंटवारे की प्रक्रिया के बीच…राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज..आज से अस्तित्व में आ जायेगा नवनिर्मित राजीव भवन…

रायपुर…( कृष्णमोहन कुमार) छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आज 80 साल बाद राजीव भवन के रूप में नया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मिलने जा रहा है..जिसका लोकार्पण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है..इसके अलावा राहुल गांधी चुनावी रणनीति पर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे…

बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश भाजपा ने नई तकनीक से लैस प्रदेश कार्यालय को कुशाभाऊ ठाकरे भवन के नाम से संचालित किया था..तो भला प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस क्यो पीछे रहती ..कांग्रेस ने 80 साल बाद रायपुर स्थित अपने ठिकाने को राजीव भवन में शिफ्ट कर दिया है..जिसका लोकार्पण राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे..राहुल गांधी का 2.20 मिनट में नियमित विमान से रायपुर पहुँचने का कार्यक्रम निर्धारित है.. जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय में नेताओ की मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा..

आदिवासी बाहुल्य छतीसगढ़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने आदिवासी सम्मेलनों में हिस्सा लिया था..तथा इस बार वे प्रदेश के 85 ब्लाकों में पार्टी द्वारा निकाले जाने वाले जंगल सत्याग्रह को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे…

राहुल गांधी का दौरा इस लिए भी अहम है की..हाल ही में कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के फार्मूले की प्राथमिक स्तर पर शुरुआत की थी..और प्रदेश के 90 विधानसभा सीटो में से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी नेताओं से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आवेदन मंगाए गए थे..जिसकी मियाद अब समाप्त हो चुकी है..इसके अलावा प्रत्याशी चयन फार्मूले के बीच कुछ जगहों से पार्टी में भितरघात और गुटबाजी के सकेंत मीले थे ..जिस पर आज प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से आलाकमान चर्चा कर सकते है..