अजब-गजब खबर : घोड़े पर सवार होकर पेशी के लिए खड़गवां तहसील कार्यालय पहुंचा युवक..

कोरिया. सरकारी कार्यालयों और कोर्ट कचहरी में आपने यूं तो दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भरमार लगी हुई तो जरूर देखी होगी मगर कभी वाहन के रूप में घोड़ा नहीं देखा होगा. मगर ऐसा कारनामा कोरिया जिले के खड़गवां तहसील में देखा गया. जहां घोड़े पर सवार होकर एक युवक पेशी के लिए पहुंचा.

गौरलतब है कि कोरोना महामारी के कारण बस सेवाए बन्द हैं लोगों के आवाजाही के लिए सीमित साधन उपलब्ध है और वो भी काफी महंगे है. ऐसे में इस युवक ने कुछ नया ही रास्ता ढूंढ निकाला. जिसका उपयोग लोग पुराने ज़माने में आवागमन के लिए किया करते थे. हालांकि अब भी कई जगहों पर घोड़े गाड़ी देखे जा सकते हैं. मगर केवल घोड़े का उपयोग आवागमन के लिए नहीं किया जाता.

घोड़े से चढ़ कर आया यह युवक दरअसल अपने एक जमीन विवाद को लेकर पेशी के लिए कोरिया जिले के रतनपुर से खड़गवां तहसील न्यायालय में उपस्थित हुआ. लोगो ने इसे देखते ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल कर दिया.