पहले एसपी ने टीआई को लाइन अटैच किया, अब IG ने किया सस्पेंड, पूरा मामला जानिए

जशपुर। अपहृत किशोरी के मामले में रिपोर्ट नहीं लिखना और किशोरी के पिता से पैसे मांगना टीआई को महंगा पड़ गया। इसके बदले टीआई को पहले एसपी से लाइन अटैच और अब आईजी से निलंबन की सजा मिली है।

दरअसल, सरगुज़ा आईजी आरपी साय ने जशपुर के सन्ना थाना प्रभारी जीवन जांगड़े को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी ने 3 महीने से अपहृत किशोरी के मामले में थाना में रिपोर्ट नहीं लिखी। यही नहीं किशोरी के पिता से 10 हज़ार रुपयों की भी मांग की।

इस मामले की शिकायत पीड़ित ने रेंज आईजी आरपी साय के पास की। शिकायत पर जांच की गयी तो मामला सही पाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी को आईजी ने निलंबित कर दिया। ग़ौरतलब है कि उक्त टीआई को दो दिन पहले एसपी ने लाइन अटैच किया था।