होली क्रॉस वोमेन्स कॉलेज मे तीन दिवसीय कार्यशाला हुआ सम्पन्न.. मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे किया जागरूक..

अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अम्बिकापुर में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत मनोविज्ञान विभाग एवं समाज कार्य विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. (सिस्टर) शांता जोसेफ के निर्देशन में किया गया।

कार्यशाला के प्रथम दिवस 8 अक्टूबर को समाज कार्य विभाग एवम् जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम संपादित किया गया। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम के डॉ. रितेश (मनोचिकित्सक) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवम् मानसिक बीमारियों एवं नीतू केशरी द्वारा चिंता के लक्षण, कारण एवम् निवारण एवम् सुमन कुमार आरा मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा एवम् मानसिक स्वास्थ्य का मापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिंह द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सुश्री प्रेरणा लकडा द्वारा दिया गया।

कार्यशाला के द्वितीय दिवस 9 अक्टूबर को मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. तृप्ति विश्वास विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिती’ एवम् अपूर्वा दुबे द्वारा विषाद-लक्षण कारण एवम् निवारण प विषय पर चर्चा की गयी एवम् छात्राओ के मानसिक स्वास्थ्य का मापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिंह द्वारा किया गया एवम् धन्यवाद ज्ञापन सुश्री काजल त्रिपाठी द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. (सिस्टर) शांता जोसेफ, डॉ. ममता अवस्थी विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान, डॉ. तृप्ति पाण्डेय (डीन आर्टस एसोसियेशन), डॉ. सीमा मिश्रा एवं डॉ. शबनाम खानम् उपस्थित रही।

कार्यशाला के तृतीय दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन समाज कार्य विभाग और मनोविज्ञान विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया ।