कुदरगढ़ मेला आयोजन सहित श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित… अधिकृत पुजारियों, पुरोहितों एवं बैगा को ही मंदिर में प्रवेश की होगी अनुमति

सूरजपुर। कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा आदेश जारी कर कहा गया हैं कि प्रतिवर्ष की भांति जिले के ग्राम कुदरगढ़ में आयोजित होने वाली कुदरगढ़ी माता की पूजा अर्चना परंपरानुसार इस वर्ष भी आयोजित किया जाना है परंतु जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के कारण श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा चुनौतिपूर्ण कार्य है जिसे ध्यान में रखते हुए कोविड-19 महामारी के इस कठिन दौर में विगत वर्ष की भांति कुदरगढ़ मेला आयोजन किया जाना उचित नहीं है। कुदरगढी माता की पूजा अर्चना परंपरागत रीति-रिवाज से सीमित संख्या में पुजारियों, पुरोहितों, बैगा की उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवधि में पूजा अर्चना सम्पन्न कराने वाले अधिकृत पुजारियों, पुरोहितों एवं बैगा को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।

इस वर्ष कुदरगढ़ मेला आयोजन प्रतिबंधित होने से श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कुदरगढ़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना परंपरागत रीति-रिवाज से सम्पन्न कराने की संपूर्ण जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ओड़गी सह अध्यक्ष, मेला आयोजन समिति की होगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैयाथान के मार्गदर्शन में उक्त कार्य सम्पन्न करायेंगे। संपूर्ण आयोजन कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी समस्त निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैयाथान की होगी।