सूरजपुर उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ, पहले दिन 50 किसानों का लिया जाएगा धान, 3 दिन के लिए जारी हुए टोकन

सूरजपुर जिला मुख्यालय के मंडी प्रांगण में पहले दिन 50 किसानों का 1300 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। एआईसीसी मेम्बर व नगरीय क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने किसानों से बातचीत की व किसानों ने इस बार की। सुव्यवस्थित व चाक-चौबंद व्यवस्थाओं पर किसानों में हर्ष का वातावरण था। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले के 50 उपार्जन केंद्रों में आज से धान खरीदी की शुरुवात की गई है।

धान खरीदी शुभारंभ के मौके पर नपा अध्यक्ष के.के.अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी, पार्षद गैबीनाथ साहू, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर राजवाड़े, शान्तु डोसी, शक्ति ठाकुर, NSUI छात्र नेता कौनेन अंसारी, राधेश्याम सोनी, गुलाब साहू, DM मार्कफ़्रेड अजय कुमार, एडिशनल एसपी हरिश राठौर, नोडल अधिकारी ज्योत्स्ना मिश्रा, प्रबंधक मोहन राजवाड़े व मंडी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमले के साथ बढ़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

img 20211201 wa00054575981985840012147

• 03 दिन के टोकन हुए जारी

पहले दिन 50 टोकन में 1300 क्विंटल, दूसरे दिन 22 टोकन में 726 क्विंटल व तीसरे दिन 63 टोकन 1580 क्विंटल धान की खरीदी सूरजपुर उपार्जन केंद्र में होगी।