छत्तीसगढ़ : स्विफ़्ट कार से नशीली दवाइयों की खेप बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

सूरजपुर। रविवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को विश्वस्त सूत्र से जानकारी मिली कि जिला कोरिया की ओर से स्वीफ्ट कार में कुछ लोग नशीली दवाई लेकर सूरजपुर की ओर आ रहे है। पुलिस अधीक्षक ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस की ज्वाईंट टीम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में पुलिस की ज्वाईन्ट टीम के द्वारा कमलपुर चौक धनेशपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार को रोकवाया। जिसमें जिला कोरिया के सब्बीर अहमद, अयाज खान व तारीक अहमद मिले जिनके कब्जे से 50 नग रिलेक्स कॉफ कफ सिरप एवं स्पास्मो टेबलेट 696 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 50 हजार रूपये है। पुलिस ने नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार सीजी 29 ए 0251 जप्त करते हुए तीनों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई के०के०यादव, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, जितेन्द्र पटेल, अजय प्रताप राव, उदय सिंह व रामकुमार नायक सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्व कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कार्यो की सूचना हम तक पहुंचाए निश्चित तौर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।