Chhattisgarh News: जंगल में जुआ, पुलिस ने 6 जुआड़ियों को रंगे हाथ पकड़ा, जुआ एक्ट की कार्रवाई



Surajpur News: अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश एसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में भटगांव पुलिस ने ग्राम बंशीपुर में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 06 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

रविवार शाम को थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर ने सूचना दिया कि बंशीपुर जंगल केंदली नाला के पास कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 06 व्यक्ति राजुदास, मूल सिंह, जिआउलहक, नंदकिशोर गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता व मणीरंजन उर्फ पिन्टू मिश्रा को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 12300 रूपये जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, आरक्षक रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, नौशाद खान, कमलेश सिंह व बबलू राजवाड़े सक्रिय रहे।