छत्तीसगढ़ : हाथियों ने खेत जा रहे ग्रामीण को कुचल कर मारा, फसलें भी रौंदी

Chhattisgarh: Elephants crushed and killed villagers going to the fields, crops were also trampled

सूरजपुर। मंगलवार सुबह हाथियों ने वन के क्षेत्र के गांवों में धावा बोल दिया। गांवों में घुसे हाथियों ने 20 एकड़ धान और गन्ने की फसल चौपट कर दी। इस दौरान खेत में जा रहे एक ग्रामीण को भी कुचल कर मार दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और हाथियों के दल की निगरानी कर रही है। बताया जा रहा है कि दल में 20 हाथी हैं, जो अभी भी गांवों में डेरा जमाए हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम करौटी के बी गांव में सुबह करीब 5 बजे हाथियों ने धावा बोल दिया। इस दौरान किसान रामनाथ पैकरा अपना खेत देखने के लिए बुधिया पारा की ओर गया था। तभी हाथियों का दल आ गया और उसने उसे घेर कर हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से रामनाथ को भैयाथान अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।