Breaking News: सीएम भूपेश ने रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया… BMO से पूछे ये सवाल.?

सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में रामनगर उप स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने यहां खंड चिकित्सा अधिकारी से प्रतिदिन इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या पूछी और औसत मासिक ओपीडी के बारे में भी जानकारी ली।

यहां उपचार के लिए रोजाना औसत 20-25 लोग आते हैं। हर महीने यहां औसत 350-400 ओपीडी होती है। मुख्यमंत्री ने उप-स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण काउंटर और भंडार कक्ष भी देखा। उन्होंने जेनेरिक दवा वितरण, दवाईयों की उपलब्धता, स्टाक के रख रखाव और एक्सपायर्ड दवाईयों के निपटारे के तरीकों की भी जानकारी ली।