बेहतर खेल से सुधरता है भविष्य- पारसनाथ राजवाड़े… क्रिकेट के फाइनल मैच में पहुँचे विधायक!

दतिमा मोड़। विधानसभा भटगांव अंतर्गत ग्राम कुमदा बस्ती में रविवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। टूर्नामेंट का फाइनल मैच दतिमा ब्लास्टर और कुमदा यंग स्टार्स के बीच खेला गया। जिसमे कुमदा स्टॉर्स की टीम विजयी रही। मैन आफ द मैच लोकनाथ राजवाड़े को मिला। वही मैन आफ द सीरीज दतिमा के फैजान अंसारी को दिया गया। वही विजेता टीम को 21000 नगद व ट्राफी एवं उपविजेता 11000 नगद एवं ट्राफी क देकर सम्मानित किया। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर भटगांव विधायक द्वारा श्मशान घाट रोड में पुलिया निर्माण की स्वीकृति, 250 मीटर सीसी रोड की स्वीकृति, करमा टीम को सामग्री खरीदी के लिए दस हजार देने की भी घोषणा किया। कुमदा बस्ती में पोखरी से पाईप लाइन से पानी की मांग पर उचित पहल करने व ग्राउण्ड में बने स्टेण्डियम में आधा अधूरा काम करने की शिकायत पर विधायक द्वारा तत्काल जांच कर कार्यवाही करने की बात कही गई।

IMG 20221031 WA0017

सौ से ज्यादा युवक-युवतियों ने ग्रहण किया कांग्रेस की सदस्यता

भटगांव विधायक की कार्यशैली व कार्य से प्रभावित होकर टूर्नामेंट के बीच ग्राम कुमदा बस्ती व ग्राम गांगीकोट के लगभग 100 से ज्यादा युवाओं व युवतियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। युवा कांग्रेस नेता आयुष जायसवाल के नेतृत्व में ग्राम कुमदा बस्ती में युवा कांग्रेस नेता विक्की राजवाड़े, सोनु राजवाड़े व लोकनाथ राजवाड़े के अगुवाई में 70 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया व वही ग्राम गांगीकोट में भी आयुष जायसवाल के नेतृत्व में व युवा कांग्रेस नेता ईश्वर राजवाड़े व ललित राजवाड़े के अगुवाई में 50 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। वही ग्राम गांगीकोट के सरपंच पति प्रेम सिंह व उपसरपंच प्रेम राजवाड़े जी ने भी आज कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण किया।

इस दौरान अतिथि के रूप में दुर्गा शंकर दीक्षित, राजू सिंह, गोल्डी बग्गा, हनी सिंह, विक्रांत सिंह, जाकेश राजवाड़े, विनय यादव, सकेश्वर सिंह मरकाम (BDC), प्रभेष विश्वकर्मा, नवनीत सिंह मानसिंह, पन्ने देवांगन, जय सिंह पैकरा, रामा पैकरा, रामेश्वर पैकरा, समिति की ओर से विक्की राजवाड़े, लोकनाथ राजवाड़े, NSUI जिला उपाध्यक्ष सोनू राजवाड़े, रंजन देवांगन,रवींद्र सिंह,सत्यनारायण राजवाड़े, संदीप, मनोज, ओमप्रकाश, भुनेश्वर राजवाड़े,गणेश राजवाड़े ,पंकज राजवाड़े, राजेश राजवाड़े, कृष्णा सिंह, सरपंच विजय सिंह, उपसरपंच सोनमनी, दिलेश्वर राजवाड़े, घरभरन राजवाड़े, कन्नीलाल राजवाड़े, जवाहर राजवाड़े, दिलबंधु राजवाड़े, आलम सिंह, नाहर सिंह ,सहित आदि ग्राम के सम्मानित जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कुमदा बस्ती के युवा सरपंच विजय सिंह मरपच्ची जी द्वारा किया गया।