पुलिस अधीक्षक ने ली शाखा प्रबंधकों की बैठक ..

सूरजपुर

 

 पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने सूरजपुर, विश्रामपुर एवं जयनगर क्षेत्र के सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैंक सुरक्षा हेतु एक्ट्रा एलर्ट रहने के संबंध में बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा सर्वप्रथम शाखा प्रबंधकों से सौजन्य परिचय लिया इसके उपरान्त उन्होंने बैंक में सीसीटीव्ही कैमरा, अलार्म सिस्टम, सेन्टर लाॅक अनिवार्य रूप से लगाने, बैंक में संबंधित थाना प्रभारी व चैकी प्रभारी का फोन नंबर की जानकारी सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से लेख कराने, दिन एवं रात्रि में बैंक गार्ड अनिवार्य रूप से रखने, बैंक गार्ड की जानकारी थाना को अनिवार्य रूप से देने, जिन बैंकों में खिड़की दरवाजों की स्थिति ठीक नहीं है उन्हें शीघ्र मरम्मत कराने, बैंक गार्ड का मोबाईल नंबर थानों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया। इस दौरान एसपी सूरजपुर श्री पाण्डेय के द्वारा एटीएम की सुरक्षा हेतु गार्ड लगाने तथा जिन बैंकों में गार्ड नहीं है उन शाखा प्रभारियों को अपने वरिष्ठ कार्यालय से पत्राचार कर बैंक गार्ड उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया इसके साथ ही स्वयं के द्वारा भी गार्ड उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार करना बताया।SP SURAJPUR 2

 

बैठक के दौरान एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर ने सभी शाखा प्रबंधकों को बैंक काउन्टर के अंदर बैंक के कर्मचारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेष न करने देने, बैंक गार्ड को एलर्ट रहकर ड्यिूटी कराने, बैंक के गार्ड को बैंक की सुरक्षा करने हेतु निर्देषित करने, बैंक परिसर में असमाजिक तत्वों पर निगाह रखने, ड्यिूटी पर तैनात बैंक गार्ड से किसी अन्य प्रकार का कार्य न लेने, बैंक के कैष को लाने ले जाने की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को देने, बैंक में कार्यरत् सभी गार्ड का पुलिस वेरिफिकेषन कराने, बैंक एवं एटीएम में लगे सीसीटीव्ही कैमरा ठीक ढंग से काम कर रहा है या नहीं प्रतिदिन चेक करने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सभी शाखा प्रबंधकों को हेलमेट का उपयोग करने तथा अपने अधिनस्थ सभी कर्मचारियों को हेलमेट लगाने हेतु निर्देषित करने हेतु कहा ऐसा न करने पर दी गई समयावधि के पष्चात् कार्यवाही किया जाना बताया इसके साथ ही जिले के अन्य विभाग प्रमुखों से सम्पर्क कर उनके अधिनस्थ कर्मचारियों को भी हेलमेट पहनने हेतु जागरूक करना बताया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जयनगर हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, विश्रामपुर एसआई व्ही.एन.भारद्वाज, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी तथा सूरजपुर, विश्रामपुर एवं जयनगर क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।