पंकज के मौत मामले मे रेणुका ने की सीबीआई जांच की मांग .. सडक पर उतरने की चेतावानी..

सूरजपुर आदिवासी मामलो की केन्द्रीय जनजाति कल्याण राज्य मंत्री रेणुका सिंह दो दिनो से सरगुजा दौरे पर हैं. प्रदेश मे लगातार पुलिस कस्टडी मे हो रही मौत के एक मामलो मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके सरगुजा पहुंची रेणुका सिंह ने आज रविवार को अधिना सलका मे मृतक परिवार के लोगो से मुलाकात की.. गौरतलब है कि अम्बिकापुर सायबर सेल पुलिस की अभिरक्षा में सरगुजा के सूरजपुर के अधिना सलका निवासी पंकज बेक की संदिग्ध परिस्थियो मे मौत हुई थी. जिसके बाद आज श्रीमति सिंह ने पीडित परिवार से मुलाकात की..

केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने पीडित परिवार से भेंटकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. उन्होने कहा कि राज्य शासन आदिवासी युवक पंकज बेक के मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए. इससे पहले आज सुबह केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह. प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री भैयालाल राजवाडे, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा तथा भाजपा सूरजपुर जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू के साथ मृतक पंकज बेक के निवास ग्राम अघिना सलका पहुंची और उन्होने पीडित परिवार से मुलाकात करके पंकज की मौत को दु:खद घटना बताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.. उन्होने पीडित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाने की बात कहके.. ये कहा कि अगर पीडित परिवार को न्याय नही मिला तो भाजपा सड़क पर संघर्ष करने के लिए तैयार है.. उन्होने पीडित आदिवासी परिवार को हर प्रकार का सहयोग करने की बात भी कही