सूरजपुर : क्वारंटाइन सेंटर 34 बिस्तरीय फिरदौस अरसिया होटल, मानपुर को कंटेन्मेंट सेंटर से किया गया मुक्त

सूरजपुर। अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार 9 जून 2020 के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर के प्रतिवेदन के आधार पर विकासखण्ड सूरजपुर के फैसेलिटी पेड क्वारेंटिन सेंटर -34 बिस्तरीय फिरदौस अरसिया होटल, मानपुर में रखे गये व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति 08 जून 2020 को कोविड -19 का धानात्मक (पाॅजिटिव) पाये जाने के कारण फैसेलिटी पेड क्वारेंटिन सेंटर- 34 बिस्तरीय फिरदौस अरसिया होटल, मानपुर को कन्टेनमेंट सेंटर बनाया गया है।

उपरोक्त सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर के पत्र 28 जूून .2020 तथा अनुविभागीय अधिकारी(रा.), सूरजपुर के प्रतिवेदन के अनुसार उक्त कन्टेनमेंट सेंटर में रह रहे प्रवासियों का कोविड -19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने अनुमति दी गई है। चूंकि वर्तमान में उक्त सेंटर में कोई भी नहीं है और कन्टेनमेंट सेंटर घोषित होने के बाद 14 दिवस की अवधि भी पूर्ण हो चुकी है। फैसेलिटी पेड क्वारेंटिन सेंटर 34 बिस्तरीय फिरदौस अरसिया होटल, मानपुर को कंटेन्मेंट सेंटर से मुक्त करने हेतु प्रतिवेदित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.), सूरजपुर के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए कार्यालय कलेक्ट्रेट के आदेश तिथि 09 जून 2020 के माध्यम से 34 बिस्तरीय फिरदौस अरसिया होटल, मानपुर को बनाये गये कन्टेन्मेंट सेंटर में रह रहे प्रवासियों का कोविड -19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी छुट्टी कर दिये जाने तथा वर्तमान में उक्त सेंटर में कोई भी नहीं रहने के कारण 34 बिस्तरीय फिरदौस अरसिया होटल, मानपुर को कन्टेन्मेंट सेंटर से मुक्त कर दिया गया है। कार्यालय द्वारा समय – समय पर जारी आदेशों द्वारा कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओं को दी गई छूट तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत लागू की गई धारा 144 प्रभावशील होगा।