सरगुजा में अब तक 12 हज़ार से ज्यादा मरीजों ने जीता कोरोना से जंग… पिछले 24 घंटे में 12 की मौत.. इन आंकड़ों पर भी डालिए नज़र… पढ़ें पूरी ख़बर

अम्बिकापुर। कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। आलम यह है कि अस्पताल में संक्रमितों की सांसें थम रही है। जिस तरह अस्पताल में मरीजों की मौत हो रही है उससे अस्पताल प्रबंधन भी हैरान है। आज फिर जिले में कोरोना से 12 कोरोना संक्रमितों की मौत ने लोगों को दहशत में ला दिया है। मरने वालों में सर्वाधिक 9 मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे जबकि एक शहर के निजी हॉस्पिटल व एक-एक सूरजपुर व बलरामपुर जिले में हुई है। संक्रमित मरीजों की मौत से स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है।

दरअसल सरगुजा में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सरगुजा समेत सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया व जशपुर जिले से मरीज भर्ती हो रहे है और सभी जिलों से आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति अच्छी नहीं है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इन मरीजों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मरीजों को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन भी दिया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी कोरोना मरीजों की जान नहीं बच पा रही है। गुरुवार को पुनः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत हुई है।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शहर की रहने वाली 56 वर्षीया महिला को संक्रमित होने के बाद 17 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था व आज सुबह 10.50 बजे महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर के सदर रोड निवासी 51 वर्षीया महिला का उपचार 17 अप्रैल से चल रहा था लेकिन आज सुबह 9.30 बजे महिला ने दम तोड़ दिया। लखनपुर विकासखंड के लहपटरा निवासी 50 वर्षीया महिला 12 अप्रैल से अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रही थी लेकिन आज भोर में 5.30 बजे उनकी भी मौत हो गई। धौरपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष को बीपी, शुगर के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था 21 अप्रैल की शाम 6.30 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं गांधीनगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को 20 अप्रैल को गंभीर हालत में कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था व 21 अप्रैल की रात 11.50 बजे उनकी मौत हो गई। वहीं शहर के एक निजी हॉस्पिटल में गांधीनगर साई मंदिर रोड निवासी 50 वर्षीय व्याख्याता की की मौत हुई है। व्याख्याता अजिरमा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ थे। उन्हें भी स्वांस लेने में तकलीफ थी और उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि सरगुजा में अब तक 15879 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 12514 ने कोरोना को मात देकर रिकवर्ड हो चुके हैं। वर्तमान में ज़िले में 3232 एक्टिव केस है। वहीं 133 की मृत्यु हुई है।

20210423 1135268063244829863450325