10 दिन से अंधेरे में डूबा है ज़िला मुख्यालय से लगा रामनगर गांव… कहीं मौत बनकर पेड़ों से लटक रहे बिजली के तार… कब जागेगा जिम्मेदार विभाग, या फ़िर है किसी हादसे का इंतजार

पारसनाथ सिंह, सूरजपुर। प्रदेश में सरप्लस बिजली होने का दावा किया जाता है। दूसरे राज्यों को बिजली सप्लाई करने की बात कही जाती है। छत्तीसगढ़ देश के बड़े बिजली उत्पादक राज्यों में शामिल है। यहां की बिजली की कुल स्थापित क्षमता 20 हज़ार मेगावॉट से अधिक है। वहीं दूसरी ओर चिराग तले अंधेरा की कहावत … Continue reading 10 दिन से अंधेरे में डूबा है ज़िला मुख्यालय से लगा रामनगर गांव… कहीं मौत बनकर पेड़ों से लटक रहे बिजली के तार… कब जागेगा जिम्मेदार विभाग, या फ़िर है किसी हादसे का इंतजार