रामगढ़, देवशील और बडगाँवकला में शुरू होगी वी.सेट सुविधा

कोरिया (बैकुण्ठपुर)

कलेक्टर  एस प्रकाश के मार्गदर्षन में आम जनता को पारदरशी व जबावदेही प्रषासन तथा सही समय पर शासकीय सेवाओं को मुहैया कराने की कडी में पंचायतों को ई-गवर्नेस से जोडने की पहल शुरू कर दी गई है। आप्टिकल, फाइवर केबल के माध्यम से जिले सभी ग्राम पंचायत इंटरनेट से जुड जायेगें। प्रथम कडी में जिले के विकासखण्ड मुख्यालय मनेन्द्रगढ को आप्टिकल फाइवर केबल के माध्यम से इंटरनेट से जोडा गया है।

इस सेवा में समाजिक सुरक्षा पेंशन और महात्मा गांधी रोजगार गांर टी योजना में कार्यरत मजदूरी की मजदूरी भुगतान आदि कार्य में सुविधा होगी। इस संबंध में कलेक्टर  प्रकाष ने कल बी.एस.एन.एल अम्बिकापुर के सहायक महाप्रबंधक, बी.एस.एन.एल (तार)  बैकुण्ठपुर के उपमंडलाधिकारी, बी.एस.एन.एल (सी.एम) के उप मंडलाधिकारी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैकुण्ठपुर के अग्रणी बैंक प्रबंधक, ग्रामीण के रीजनल मैनेजर और ग्रामीण बैंक के नोडल अधिकारी की बैठक ली। बैठक में प्रकाष ने पंचायतों को ई-गवर्नेस से जोडने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक में श्री प्रकाश ने जिले के ग्राम रामगढ, देवशील और बडगांवकला में वी.सेट सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये।