ओलिंपियाड परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन 31 मार्च तक… परीक्षा 20 अप्रैल को

राजनांदगांव। इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत शासन की कंपनी सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) द्वारा ओलिंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। ओलिंपियाड में शामिल होने के लिए पंजीयन 31 मार्च 2021 तक कर सकते है। परीक्षा 20 अप्रैल 2021 को होगी। जिसमें कुल 10 विषयों को शामिल किया गया है। छात्र 1 से अधिक विषय में भी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विषय का शुल्क 150 रूपए है।

छात्र घर बैठे ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। तीसरी से बारहवीं के छात्र अलग-अलग विषय मिलाकर अधिकतम 10 विषय में भाग ले सकते हैं। यदि 1 छात्र 1 से अधिक विषय में भाग लेता है, तो वह उतने ही विषयों में पुरस्कार पाने का पात्रता रखता है। प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए प्रत्येक विषय पर प्रत्येक कक्षा के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।

साथ ही जो छात्र लगातार 3 साल ओलिंपियाड में अच्छा परफॉर्म करेंगे, उसे सीएसीसी द्वारा वल्र्ड टूर का मौका भी दिया जाएगा।

पुरस्कार पाने वाले छात्र का नाम, फोटो एवं स्कूल का नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित जाएगा। परीक्षा लैपटॉप या टेबलेट के माध्यम से भारत में कही से भी दिया जा सकता है। रजिस्टे्रशन के बाद कुल 5 बार प्रैक्टिस टेस्ट दिया जाएगा, जो मुख्य परीक्षा के जैसा ही होगा। प्रत्येक छात्र को नेशनल एवं स्टेट रैंक दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए अपने नजदीकी सीएससी सामान्य सेवा केन्द्र, सीएससी कार्यालय कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 6 राजनांदगांव संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी वेबसाईट www.cscolympiad.com से भी रजिस्टे्रशन कर सकते है।