रायपुर धरनास्थल बदला: अब नए प्रदर्शनकारियों को रायपुर के तूता धरनास्थल पर ही मिलेगी प्रदर्शन की अनुमति, इन कड़ी शर्तों का भी करना होगा पालन, पढ़िए!

Raipur Protest Venue Changed: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बूढ़ा तालाब के के पास अधिकारी व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते थे। बूढ़ा तालाब के पास अब धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने प्रदर्शन के लिए अनुमंति मांगने वाले संगठनों को नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर ही प्रदर्शन की प्रमिशन देने का फैसला लिया हैं। नए जगह पर धरना प्रदर्शन की प्रमिशन के साथ नई साथ शर्तों को भी जोड़ा गया हैं।

प्रदर्शन की परमिशन के साथ कई शर्त रखे गए हैं –

एक हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा नहीं होने और किसी शासकीय कार्यालय का घेराव करने की अनुमति नहीं हैं।

नए शर्त के मुताबिक, सुबह 11:00 से शाम 5 बजे तक ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सकेंगे। वहीं धरना स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। ज्ञापन और पत्र धरना स्थल पर ही अध्यक्ष और पदाधिकारी सौंपेंगे।

शपथ पत्र में उल्लेखित समस्त शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। शर्तों के उल्लंघन करने पर अनुमति स्वयमेव निरस्त माने जाएगी और विधि के अनुकूल कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि, महापौर एजाज ढेबर समेत नगर निगम के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था।

पढ़िए आदेश –

index 1 14