NEET परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था… विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए रूट अनुसार चलेगी वाहन.. पढ़िए पूरी जानकारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने राष्ट्रीय स्तर की नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर परिसर से विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए सुबह 11 बजे धमतरी रोड रूट के बी.एस.एस. प्रणवानंद व्ही. आई.पी. रोड देवपुरी,कमल विहार डूण्डा, देवपुरी,शंकराचार्य कॉलेज, मुजगहन, दुर्ग रोड रिंग रोड नं. 01रूट के के.व्ही. 2 डी.डी. नगर,के.पी.एस. सरोना महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंध, जी.ई. रोड रूट के महाराजा अग्रसेन कालेज, समता कालोनी, एन.आई.टी., कांगेर बेली. आर.एस.यू. कैम्पस, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, हीरापुर, रूंगटा स्कूल. वीर सावरकर नगर (नंदनवन के पास) ,बलौदाबाजार रोड रूट.-1 के होली क्रास, स्कूल कापा, Vicon स्कूल विधान सभा चौक, टेकारी,भवन’स विद्या मंदिर बरौदा सड्डू रोड, बलौदाबाजार रोड रुट- 02 के डी.पी.एस. स्कूल सेमरिया, ज्ञान गंगा स्कूल नरदहा, एन.एच. गोयल स्कूल नरदहा परीक्षा केंद्र के लिए वाहन रवाना होगी।

इसी तरह आरंग रोड रूट-1 के के.पी.एस. स्कूल सेक्टर-27 नया रायपुर,ग्रेट इंडियन स्कूल,सैनाथपुरम, मंदिर हसौद,RIT कालेज मंदिर हसौद, मोनेट स्कूल मंदिर हसौद,आरंग रोड रूट-2,के सेंट जोसेफ स्कूल, अमलीडीह, रविग्राम, Ryan स्कूल अवंति विहार, MM स्कूल, नकटी धरमपुरा एयरपोर्ट के पास,बिलासपुर रोड ,केंद्रीय विद्यालय WRS कॉलोनी और रायपुर शहर के होली हर्ट्स,सिविल लाइन, होली क्रॉस स्कूल, पेंशनबड़ा, द्रोणाचार्य स्कूल,राजेन्द्र नगर, एम.जी.एम. गायत्री नगर,शंकर नगर, गुजराती स्कूल, देवेंद्र नगर, आदर्श विद्यालय,सेक्टर 01,देवेंद्र नगर परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना होगी।

इसी तरह जिले के जनपद पंचायत धरसींवा,आरंग ,तिल्दा खरोरा और अभनपुर तहसील कार्यालय से सुबह 9:30 बजे कलेक्टोरेट, घड़ी चौक रायपुर के लिए वाहन रवाना होगी।इसके साथ ही बस स्टैंड पंडरी और रेलवे स्टेशन रायपुर से कलेक्टोरेट, घड़ी चौक रायपुर के लिए सुबह 9:30 बजे वाहन रवाना होगी।प्रयास गुढ़ियारी से संबंधित केंद्र, प्रयास गुढ़ियारी तथा छात्रावास डी.डी. नगर से संबंधित केंद्र के लिए कलेक्टोरेट परिसर रायपुर से सुबह 10:30 बजे वाहन रवाना होगी।