उपभोक्ताओं को बिजली का झटका… घरेलू बिजली प्रति यूनिट 10 पैसे महंगा हुआ.. पोहा-मुर्रा मिलों को 5 प्रतिशत की छूट

रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई। अन्य सभी विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई। 220kv एवं 132 kv के उच्च दाब स्टील उद्योग की दरों में 5 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई। पोहा और मुरमुरा मिल को LV -5 श्रेणी के तहत 5 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई है। पॉवरलूम, हैंडलूम, जूट इंडस्ट्री, एथेनॉल उद्योग को ऊर्जा प्रभाग में 25 फीसदी की मिलेगी छूट।

प्रैस कान्फ्रेंस में आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया कि तीनों विद्युत कंपनियों ने 2022-23 के लिए 1004 करोड़ के राजस्व घाटे की आपूर्ति का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने 386 करोड़ राजस्व घाटे का अनुमोदन किया है। उल्लेखनीय है कि नई दरें जारी होने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट खपत में 10 रुपये ज्यादा भरने पड़ेंगे। 200 यूनिट खपत में 20 रुपए, 300 यूनिट में 30 रुपए, 400 यूनिट में 40 रुपए, 500 यूनिट 50 रुपए ज्यादा बिल भरने पड़ेंगे।