छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं आज से शुरू, इन जोन्स में नहीं खुलेंगे स्कूल, देखिए तस्वीरें

छत्तीसगढ़ के स्कूल 2 अगस्त, 2021 यानी आज से दोबारा खुल गए हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। स्कूल केवल कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खोले गए हैं।

IMG 20210802 11504187

हालांकि ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बावजूद ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रखी जाएंगी। दरअसल, जो अभिभावक अपने बच्‍चों को स्‍कूल नहीं भेजना चाहते, वह घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने की अनिवार्यता नहीं है।

IMG 20210802 115126

ऑफलाइन कक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन सरकार की तरफ से स्‍कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। राज्य भर के स्कूलों को COVID 19 दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना ही होगा।

IMG 20210802 11505043

राज्य सरकार ने राज्य में COVID-19 में कम मामलों को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि स्कूल केवल उन्हीं जिलों में फिर से खुलेंगे जहां पिछले सात दिनों में COVID सकारात्मकता दर एक प्रतिशत से कम है।

IMG 20210802 11530767

ये हैं प्रमुख बातें

1. ऑफलाइन कक्षाएं एक दिन बीच लगाकर आयोजित की जाएंगी।

2. सिर्फ 50% फीसदी छात्रों के साथ ही ऑफिलाइन कक्षाएं होंगी।

IMG 20210802 11531379

3. स्‍कूल में प्रवेश करने से पहले ही सभी छात्रों का चेकअप होगा कि उन्‍हें सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण तो नहीं हैं।

4. स्‍कूल के स्‍टाफ और शिक्षकों को सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया गया है।

5. सभी छात्रों, शिक्षकों और स्‍कूल स्‍टाफ को मास्‍क, हैंड सैनीटाइजर आदि का इस्‍तेमाल करना होगा।

IMG 20210802 11532373