छत्तीसगढ़ के स्कूल 2 अगस्त, 2021 यानी आज से दोबारा खुल गए हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। स्कूल केवल कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खोले गए हैं।
हालांकि ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बावजूद ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रखी जाएंगी। दरअसल, जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते, वह घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने की अनिवार्यता नहीं है।
ऑफलाइन कक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन सरकार की तरफ से स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। राज्य भर के स्कूलों को COVID 19 दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना ही होगा।
राज्य सरकार ने राज्य में COVID-19 में कम मामलों को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि स्कूल केवल उन्हीं जिलों में फिर से खुलेंगे जहां पिछले सात दिनों में COVID सकारात्मकता दर एक प्रतिशत से कम है।
ये हैं प्रमुख बातें
1. ऑफलाइन कक्षाएं एक दिन बीच लगाकर आयोजित की जाएंगी।
2. सिर्फ 50% फीसदी छात्रों के साथ ही ऑफिलाइन कक्षाएं होंगी।
3. स्कूल में प्रवेश करने से पहले ही सभी छात्रों का चेकअप होगा कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण तो नहीं हैं।
4. स्कूल के स्टाफ और शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया गया है।
5. सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को मास्क, हैंड सैनीटाइजर आदि का इस्तेमाल करना होगा।