Chhattisgarh News: कुम्हारी हादसे में घायल हुए बच्ची को गोद लेगी छत्तीसगढ़ सरकार, निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज से गिरकर हुई थी माता-पिता की मौत

Raipur News: बीते दिनों दुर्ग जिले में कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज से गिरकर माता-पिता की मौत हो गईं थी और बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा था। अब इस बच्ची को सरकार गोद लेने जा रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची की जिम्मेदारी हम सबकी है। हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। बच्ची की सभी जिम्मेदारी अब सरकार की है।

इससे पहले भी फ्लाईओवर का निर्माण कर रही रॉयल इंफ्रा कंपनी द्वारा भी 15 लाख रुपए की राशि बच्ची के इलाज उसके भविष्य के लिए प्रदान की गई हैं।

बता दें की 1 हफ्ते पहले कुम्हारी के फ्लाईऑवर ब्रिज में देर रात घटना घटी थी। जिसमे कार में सवार देवांगन परिवार की ब्रिज में गिरने से मौत हो गयी थी। वही उनकी बच्ची हादसे में बच गयी। जिसकी परवरिश अब छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।