CG News: बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पं. रविशंकर विवि के छात्र, सुध लेने वाले करते हैं दुर्व्यवहार, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

Raipur News: राजधानी के पं रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज विश्वविद्यालय परिसर में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया। विश्वविद्यालय में तकरीबन 4 हजार ऐसे विद्यार्थी हैं जो बुनियादी सुविधाओं के अभाव में वहां पढ़ लिख रहे हैं। छात्राओं का 2 साल से छात्रवृत्ति रुका हुआ है। कोरोना के बाद से आज तक कैम्पस के कई कक्षाओं में साफ सफाई तक नही हुई, इसके अलावा छात्राओं का आरोप हैं कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारी उनसे दुर्व्यवहार करते हैं। मांग हैं कि उनके क्लास में लाइट पंखा उचित बिजली की व्यवस्था करवाई जाए। इन तमाम मांगो को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्टार को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों की मांग इस प्रकार हैं –

लाइब्रेरी 8:00 बजे से रात 8:00 खुला रहे.

विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन
विश्वविद्यालय परिसर में सर्व सुविधा युक्त कैंटीन की सुविधा.

गर्ल्स के लिए कॉमन रूम और सेनेटरी पैड मशीन लगवाई जाए.

शेड निर्माण वाले पार्किंग की व्यवस्था की जाए.

लाइब्रेरी में उचित पुस्तकों को भी उपलब्ध कराया जाए.

सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश में वर्जित लगे, सीसीटीवी लगे.

दीक्षांत समारोह का आयोजन हो.

प्रत्येक विभाग में फायर सेफ्टी उपकरण लगे.

नियमित रूप से कंप्यूटर लैब और नियमित क्लासेस हो.

सभी क्लासों में व्यवस्थित रूप से कुर्सी टेबल और स्मार्ट बोर्ड लगे.

छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

विश्वविद्यालय के सभी सूचना और जानकारी को विश्वविद्यालय के साइट पर डाला जाए.

छात्र-छात्राओं की परेशानी का तत्काल समाधान के लिए मोबाइल नंबर टेलीफोन नंबर भी साइड में डाला जाए.

जर्जर हो चुके कई भवनों को पुनः रिनोवेशन किया जाए.

विश्वविद्यालय स्तर पर रोजगार मेला आयोजित हो.

यूजीसी के गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षकों और छात्राओं का अनुपात सुनिश्चित किया जाए.