CG बजट 2023-24: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में देखिए बजट का LIVE प्रसारण, इतने बजे पेश होगा बजट

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे। बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुँचेंगे। राज्य के बजट से करोड़ो लोगों की उम्मीद जुड़ी है, देखना होगा लोगो की उम्मीद में सरकार कितना खड़ा उतरती हैं। कर्मचारी से लेकर किसान तक को बजट से उम्मीद हैं। चुनावी वर्ष होने की वजह से हर वर्ग बजट से आस लगाए बैठा है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्मचारियों की मांगे बजट में पूरी हो सकती हैं। अनियमित कर्मचारियों को भी नियमितीकरण का तोहफा मिल सकता हैं। सीएम के बजट भाषण का सभी जिलों में लाइव प्रसारण भी होगा। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिलों में लाइव प्रसारण के निर्देश दिये है। आम जनता को एलईडी स्क्रीन के जरिए बजट भाषण दिखाने की तैयारी भी प्रशासन ने की है। कार्यकाल का अंतिम बजट भाषण होने की वजह से कांग्रेस ने पूरी तैयारी की है। बतौर वित्त मंत्री बजट सीएम भूपेश पेश करेंगे।

Live Alert-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 6 मार्च को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे।

Watch Live- 👇

➡️Twitter – https://twitter.com/ChhattisgarhCMO

➡️Facebook – https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO

➡️YouTube – https://www.youtube.com/watch?v=zxyCMmZYMOc