Breaking News: हसदेव अरण्य पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- “टीएस सिंहदेव चाहते है तो पेड़ क्या, डंगाल भी नहीं कटेगा…”

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हसदेव अरण्य मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव चाहते हैं. तो पेड़ क्या. डंगाल तक नहीं कटेगा. गोली चलाने की नौबत नहीं आएगी. गोली चलाने वाले पर ही गोली चल जाएगी. खदान आबंटन का काम केंद्र सरकार का है. भाजपा को केंद्र सरकार के समक्ष विरोध जताना चाहिए. भाजपा की ओर से सवाल उठाना भी गलत. ये भाजपा का दोहरा चरित्र है. विरोध दिल्ली में होना चाहिए.

गौरतलब है कि सोमवार को मंत्री टीएस सिंहदेव हसदेव अरण्य इलाके में पेड़ कटाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि गोली “एक राय होइए. फिर कोई गोली, बंदूक लेकर आएगा तो मेरे को बुला लीजिएगा. पहला गोली मैं खाऊंगा. दूसरा आपको लगेगा.”