रायपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आत्मीय स्वागत…राज्यपाल, सीएम भूपेश सहित कई अधिकारी रहे मौजूद…बिलासपुर के लिए हुए रवाना…गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के रविवार दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद विमानतल में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विमानतल पर राज्यपाल अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम अवस्थी, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डाॅ.एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद एचआरिफ शेख सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।

राष्ट्रपति, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें। इसके बाद वे बिलासपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे और यहां से 12ः10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगें।