75 महिलाएं बुलेट में सवार होकर आज छत्तीसगढ़ में मारेगी एंट्री, स्वागत में भव्य तैयारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में CRPF महिलाएं जोरदार एंट्री मारने जा रही है। बुधवार को शाम चार बजे आरंग के इंदिरा चौक में 75 महिला सीआरपीएफ के जवान बुलेट में आरंग होते हुए भिलाई पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने दिल्ली से 75 सीआरपीएफ की महिला जवान 350 सी सी बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए 1848 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह बाइक रैली महाराष्ट्र सीमा के बाद इंदिरा चौक मोरध्वज नगरी आरंग होते भिलाई सीआरपीएफ केंप रवाना होंगे। इंदिरा चौक में पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व नगर के अन्य सामाजिक संगठनों महिला समूहो द्वारा इन सीआरपीएफ महिला जवानों का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा। 75 महिला बाइकर्स बुलेट में एक साथ चलेंगे तो नजारा दिल्ली के परेड जैसा प्रतीत होगा। वहीं भिलाई में इन (Crpf) सीआरपीएफ के जवानों के स्वागत में ग्रामीण व सैकड़ों महिलाएं पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन करने की तैयारी में जुटे हैं।