Breaking : 2434 नए कोरोना मरीज़, 7 की मौत… रायपुर, दुर्ग के बाद बस्तर में पकड़ी रफ़्तार… सरगुज़ा 60, सूरजपुर 48….देखिए आपके ज़िले की स्थिति

chhattisgarh-corona

रायपुर. विश्व में अब तक कुल 31174627 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 962613 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 4587613 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 968377 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 90020 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 1050165 RTPCR – 575630 + TrueNat – 48212 + Rapid Antigen Kit – 426323) जांच किया गया है (समस्त जांच संख्या में RT PCR, TrueNat, Rapid Antigen के निजी लैब से आज दिनांक तक कुल जांच के आंकड़ों को भी सम्मिलित किया गया है।) जिसमें अब तक 93351 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 56773 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 35850 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल नए 2434 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 748, दुर्ग से 292, बस्तर से 187, राजनांदगांव से 162, दंतेवाड़ा से 118, धमतरी से 112, बालोद से 83, सुकमा से 70, सरगुजा से 60, बलरामपुर से 53, बिलासपुर से 52, रायगढ़ व बीजापुर से 51-51, बेमेतरा से 49, सूरजपुर से 48, महासमुंद से 47, कबीरधाम से 44, गरियाबंद से 42, जांजगीर-चांपा से 35, कांकेर से 28, मुंगेली से 26, नारायणपुर से 22, जशपुर से 17, कोण्डागांव से 16, कोरबा से 13 बलौदाबाजार व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 02-02, कोरिया से 01 व अन्य राज्य से 03 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

• आज रात्रि 8:00 बजे तक प्राप्त डेथ रिपोर्ट्स जो कि पिछले 24 घण्टों में हुई डेथ्स से सबंधित है, पिछले 24 घण्टों में दिनांक 23.09.2020, 08:00 PM तक होने वाली मृत्यु की संख्या कुल 07 है। इनमें से 03 डेथ्स को- मॉर्बिडिटी केटेगेरी की जिनमें हाइपरटेन्शन, डायबिटीज, किडनी डिजीज जैसी बीमारियाँ शामिल हैं, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगरी में कुल डेथ 04 है, जिसमें से कोविड केटेगरी के एक मरीज को मृत अवस्था में लाया गया था।

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 पॉजिटिव से पूर्व में हुई मृत्यु की जानकारी जो जिलों (रायपुर से 02 व दुर्ग से 01) की संस्थाओं द्वारा विलम्ब से प्रेषित हो आज 23.09.2020 को प्राप्त हुई है, इन्हें कुल मृत्यु की संख्या में शामिल किया गया है।

Screenshot 2020 09 23 23 09 28 34
Screenshot 2020 09 23 23 09 39 02
Screenshot 2020 09 23 23 09 53 17