युवा पीढ़ी के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित: डॉ. रमन

मुख्यमंत्री शामिल हुए नेहरू कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में

रायपुर, 30 जनवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में शासकीय नेहरू स्नातकोŸार महाविद्यालय के पचास वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ युवा शक्ति भारत के पास है। हिन्दुस्तान के युवाओं ने दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यूरोप एवं अमेरिका में भारतीय डॉक्टरों एवं इंजीनियरों ने अपने ज्ञान, कौशल एवं प्रतिभा के बल पर कामयाबी अर्जित की है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी के हाथों में हमारे देश का भविष्य सुरक्षित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छŸाीसगढ़ में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हम विशेष प्रयास कर रहे हैं। छŸाीसगढ़ के महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश दर बढ़ा है। बदलते दौर में कुशल युवा शक्ति का निर्माण करने महाविद्यालयों को अपग्रेड करने की जरूरत है। प्रदेश के कॉलेज के यादा से यादा युवाओं का तकनीकी ज्ञान एवं कौशल बढ़ाने अब छŸाीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नातक की प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉपटेबलेट वितरण किया जाएगा। अभी तक स्नातक एवं स्नात्कोŸार की अंतिम वर्ष की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं टेबलेट दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि लैपटॉप एवं टेबलेट ने युवाओं के जीवन में बदलाव लाया है। दुनियाभर की सूचनाएं एवं ज्ञान का संकलन करने में लैपटॉप एवं टेबलेट बहुत उपयोगी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्ण जयंती समारोह शिक्षण संस्थाओं के लिये गौरवशाली क्षण होता है। मुख्यमंत्री ने शासकीय नेहरू स्नातकोŸार महाविद्यालय के पचास वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के प्राचार्य, प्राध्यापकांे, छात्र-छात्राओं एवं डोंगरगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पचास वर्ष की यात्रा में जिन लोगों ने भागीदारी निभाकर महाविद्यालय को विकसित किया, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि मॉ बम्लेश्वरी की कृपा से नेहरू स्नातकोŸार महाविद्यालय से पढ़कर निकले विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराया है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कॉलेज की छात्र-छात्राओं एवं विधायक सरोजनी बंजारे के आग्रह पर इस महाविद्यालय के लिए नए भवन स्वीकृत करने एवं सेटअप में प्राध्यापकों की कमी दूर करने का आश्वासन दिया।
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि नेहरू स्नातकोŸार महाविद्यालय ने पचास वर्षों में इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय भूमिका अदा की है। महाविद्यालय ने पचास वर्ष में कई ऊंचाईयों को छुआ है। इस अंचल की प्रतिभा को आगे लाने में शासकीय नेहरू स्नातकोŸार महाविद्यालय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने महाविद्यालय के पचास वर्ष पूरे होने पर संस्था के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।     विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे ने कहा कि डोंगरगढ़ के नेहरू स्नातकोŸार महाविद्यालय से निकले विद्यार्थियों ने शिक्षा, व्यवसाय एवं रोजगार के क्षेत्र में कामयाबी पायी है। पचास वर्ष की यात्रा में महाविद्यालय ने कई बाधाओं को पारकर कामयाबी अर्जित की है। विधायक श्रीमती बंजारे ने महाविद्यालय के लिए नए भवन एवं सेटअप में रिक्त पदों को भरने मुख्यमंत्री से मांग की। इस अवसर पर सांसद श्री मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश गांधी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत वर्मा, पूर्व विधायक श्री विनोद खाण्डेकर, पूर्व विधायक श्री रामजी भारती, पूर्व विधायक श्री खेदूराम साहू, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री शशिकांत द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री धीरज मेश्राम भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने शासकीय नेहरू महाविद्यालय की स्थापना में विशेष योगदान देने वाले सर्वश्री राधाकिशन अग्रवाल, ग्यारशीलाल अग्रवाल, किशोर जैन, पी.पी. सिंह, एस.एल. अग्रवाल एवं श्री के.एस. राव को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को स्वर्ण जयंती समारोह का स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।