मुख्यमंत्री से सरायपाली विकासखण्ड के ग्रामीणों की मुलाकात

CM RAMAN SINGH
CM RAMAN SINGH

    रायपुर, 12 फरवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा में महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखण्ड से आए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर ग्राम डुडुमचुआं के समीप जलहागुड़ा में सिंचाई बांध बनाने का अनुरोध भी किया। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि जलहागुड़ा में बांध बन जाने से आस-पास के गांव जैसे कोसमपाली, मौहाडीपा, रिसिकेला, बोदापाली, तिलईपाली और केदुआं के लगभग पांच हजार एकड़ खेतों मंे सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 1977 में इसके लिए सर्वेक्षण के आदेश हुए थे, लेकिन आज तक इस संबंध में प्रगति की कोई जानकारी ग्रामीणों और किसानों को नहीं है। किसानों ने बताया कि सिंचाई की सुविधा नहीं होने से एक पानी के लिए इलाके की फसल मर जाती है। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को अंचल के ग्राम नवागढ़ में हाई स्कूल खोलने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगो पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मण्डल में जिला पंचायत महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्तरसिंह नायक, नगर पंचायत सरायपाली के अध्यक्ष श्री चंद्रकुमार पटेल सहित सर्वश्री समरलाल बरिहा,भवानीशंकर चौधरी डमरूधर पटेल, माधोदास चौधरी, मालिकराम पटेल, भगतराम बरिहा, बुढ़वा सिदार, सुरेश पटेल, लाबेन कुमार नायक आदि शामिल थे।