मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों को दी महंगाई भत्ते की एक अतिरिक्त किश्त की मंजूरी : लगभग डेढ़ लाख शिक्षाकर्मियों को मिलेगा फायदा

CM DR RAMAN SINGH

रायपुर, 27 जनवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के पंचायत संवर्ग के लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों ( शिक्षा कर्मियों) को उनके संशोधित वेतनमान पर महंगाई भत्ते की आठ प्रतिशत की एक और किश्त मंजूर कर दी है।प्रदेश में आठ वर्ष से कम सेवा अवधि वाले लगभग 95 हजार तथा समयमान-वेतनमान प्राप्त कर रहे करीब 14 हजार शिक्षाकर्मियों को एक जनवरी 2013 से और आठ वर्ष तथा उससे ज्यादा अवधि वाले लगभग 38 हजार शिक्षाकर्मियों को एक मई 2013 से इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भार साधक मंत्री डॉ. रमन सिंह से अनुमोदन के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। 
विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों तथा जिला पंचायतों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी आदेश में बताया गया है कि पंचायत संवर्ग के इन शिक्षकों के संशोधित वेतनमान पर महंगाई भत्ते की स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत आठ साल से कम सेवा अवधि वाले शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के कर्मचारियों को जिन्हें वर्तमान में संशोधित वेतनमान में 83 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, उन्हें एक जनवरी 2013 से आठ प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा। इस प्रकार उनका महंगाई भत्ता 91 प्रतिशत हो जाएगा।
आदेश में बताया गया  है कि समयमान वेतनमान प्राप्त करने वाले जिन शिक्षक (पंचायत) सवंर्ग के कर्मचारियों को वर्तमान में 72 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। उन्हें भी एक जनवरी 2013 से आठ प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होगा। उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 80 प्रतिशत हो जाएगा। आदेश के तहत आठ वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि वाले शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के कर्मचारियों को उनके पुनरीक्षित वेतनमान पर शासकीय शिक्षकों के समतुल्य एक मई 2013 से आठ प्रतिशत महंगाई मंजूर किया गया है। इस प्रकार उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 80 प्रतिशत हो जाएगा।