मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को दी कम्प्यूटर टेबलेट की सौगात : स्वयं इस उपकरण को चलाकर गिनाई इसकी खूबियां

CM RAMAN SINGH
CM RAMAN SINGH

रायपुर, 10 फरवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपरान्ह छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना के तहत कॉलेज स्तर के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कम्प्यूटर टेबलेट का वितरण कर शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित चार दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले के समापन समारोह में इन विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई आदि के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्वयं कम्प्यूटर टेबलेट को चलाकर भी देखा और उसकी तकनीकी विशेषताओं के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप इस छोटे से उपकरण में इन्टरनेट कनेक्शन के जरिए देश और दुनिया से जुड़कर ज्ञान-विज्ञान की ताजा सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह उपकरण आपकी पढ़ाई में और आपके ज्ञानवर्धन में काफी उपयोगी साबित होगा। समारोह में लोकसभा सांसद श्रीमती कमला पाटले, अकलतरा के विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, सक्ती के विधायक डॉ. खिलावन साहू, विधायक पामगढ़ श्री अम्बेश जांगडे़, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सूरज व्यास कश्यप, अध्यक्ष नगर पालिका जांजगीर- नैला श्री रमेश पैगवार, अध्यक्ष नगर पालिका चांपा श्री प्रदीप नामदेव, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री श्री मेघाराम साहू सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अन्बलगन पी. और बड़ी संख्या में नागरिक में उपस्थित थे।