बाबा के आशीर्वाद से बन रहा है छत्तीसगढ़ विकसित राज्य : डॉ. रमन सिंह : सतनामी समाज के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

गुरूद्वारा निर्माण हेतु 50 लाख रूपये की घोषणा

रायपुर/ 11 जनवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनायेंगें।उन्होंने कहा कि संतो और देव पुरूषों के आशीर्वाद के बिना कोई भी राज्य आगे नहीं बढ़ सकता। हमारे लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ को बाबा गुरूघासीदास जी का आशीर्वाद मिला है। डॉ. सिंह ने आज महंतबाड़ा बिलासपुर में सतनामी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में मुख्यमंत्री को सफेद पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के महन्तबाड़ा में गुरूद्वारा निर्माण के पचास लाख रूपए देने की घोषणा की। इसमें 25 लाख रूपए अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से और 25 लाख रूपए राज्य सभा सासंद डॉ. भूषणलाल जांगड़े सांसद निधि से देंगे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषणलाल  जांगड़े, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि संत गुरूघासीदास की पावन स्थली ग्राम गिरौदपुरी को गरिमा के अनुरूप विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव-गरीब, किसानों की सरकार है। छत्तीसगढ़ में ढाई करोड़ लोगों की जीवन में खुशहाली लाने का काम किया गया है। आने वाले समय में विकास कार्यों को और आगे बढ़ाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता राज्य सरकार पर जो विश्वास किया है, उस विश्वास को खंडित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहले खद्यान सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया है। मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना से 48 लाख परिवारों को एक रूपये किलो में चावल दिया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के 56 लाख परिवारों को एक वर्ष में तीस हजार रूपए तक इलाज के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम को
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर तखतपुर क्षेत्र के विधायक श्री राजूसिंह क्षत्री, लोरमी क्षेत्र के विधायक श्री तोखन साहू, पूर्व सांसद श्री गोविन्दराम मिरी, श्री दीवानचंद सोनवानी सहित सतनामी समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।