पेट्रोलियम पदार्थ और प्राकृतिक गैस अमूल्य धरोहर: श्री मोहले

खाद्य मंत्री ने किया तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़े का शुभारंभ

रायपुर

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने आज यहां तेल एवं गैस सरंक्षण पखवाड़े का शुभारंभ किया। स्थानीय नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में आयोजित शुभारंभ समारोह में श्री मोहले ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ और प्राकृतिक गैस दुनिया के लिए अमूल्य धरोहर है। महंगाई के इस दौर में डीजल-पेट्रोल तथा रसोई गैस का उपयोग हमें मितव्ययिता के साथ करना चाहिए। डीजल-पेट्रोल की एक-एक बूंद कीमती है। श्री मोहले ने इसके लिए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन-जागरूकता लाने की जरूरत बतायी। उन्होंने नया विश्राम गृह के प्रांगण में गुब्बारे उड़ाकर तेल एवं प्राकृतिक गैस पखवाड़े का शुभारंभ किया। यह पखवाड़ा 31 जनवरी तक चलेगा। इसका आयोजन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया है।

 

श्री मोहले ने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस प्राकृतिक संसाधन है। धरती और समुद्र के नीचे यह सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इसका उपयोग हमें सोच-समझ कर करना चाहिए, ताकि तेल के साथ-साथ राशि की बचत हो और पर्यावरण संरक्षण भी हो। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी देश के नागरिक होते हैं। उनमें आगे बढ़ने की सकारात्मक सोच होती है।  उन्होंने कहा कि बच्चों को पेट्रोलियम पदार्थ और प्राकृतिक गैस के महत्व के बारे में जानकारी देकर उनमें अभी से बचत करने की भावना पैदा करने की जरूरत है। इसके अलावा समाज में आम नागरिकों के बीच भी इस संबंध में अधिक से अधिक जागरूकता लाने की जरूरत है।

 

कार्यक्रम को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी तथा भारत पेट्रोलियम कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वय श्री किरमानी एवं श्री अनूप वर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने पखवाड़े के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सिविल लाइन स्थित स्कालर्स इंग्लिश मिडियम स्कूल के विद्यार्थी, प्राचार्य तथा तेल कम्पनी और खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राज्य समन्वयक श्री संजय माथुर ने किया। श्री मोहले को तेल कम्पनियों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 

केरल मे करना हो सैर सपाटा तो https://fatafatnews.com/?cat=117