नन्ही नीरजा की तीव्र स्मरण शक्ति से प्रभावित हुए मुख्यमंत्री

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जनदर्शन में अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों के बीच कई बार विलक्षण प्रतिभाएं भी उनसे मिलने आ जाती हैं। ऐसे ही पांच साल की अद्भुत बच्ची ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की। नवगठित तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद से आयी नीरजा निधि गुप्ता नामक यह बच्ची अपनी अदभुत स्मरण शक्ति और हाजिर जवाबी से मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। अपने परदादा श्री नारायण गुप्ता के साथ यह बच्ची साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम मंे मुख्यमंत्री से मिली। इस बच्ची को 1300 से ज्यादा सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से संबंधित सवालों के जवाब मौखिक याद है। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष भी अनेक कठिन सवालों के जवाब बेझिझक होकर दिए। उनके नाना श्री नारायण गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि नीरजा बचपन से ही मेधावी है। एक बार किसी विषय को पढ़-सुन लेती है, तो वह इसके दिमाग में हमेशा के लिए बैठ जाता है। तेलंगाना राज्य के ग्रामीण इलाके के एक स्कूल में कक्षा पहली में पढ़ती है। मुख्यमंत्री ने इस नन्हीं बालिका के अद्भुत याददाश्त और आत्मविश्वास की प्रशंसा की,उसे आशीर्वाद दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।