जनदर्शन में डेढ़ हजार लोगों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास पर आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में लगभग डेढ़ हजार लोगों ने मुलाकात की। इनमें से सात सौ लोग 70 विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों में शामिल थे, जबकि आठ सौ लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी।
डॉ. रमन सिंह से जनदर्शन में कोरबा जिले के ग्राम खोड्डल की महिलाओं ने मुलाकात कर अपने गांव में उचित मूल्य दुकान खोलने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ हजार की आबादी वाले हम सभी ग्रामवासियों को राशन सामग्री लेने के लिए तीन तीन किलोमीटर दूर ग्राम पताढ़ी जाना पड़ता है। इसमें विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। राशन दुकान संचालन के लिए गांव की अनुसूईया स्व-सहायता समूह भी सहमत है। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए कलेक्टर कोरबा को मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए। उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले सिरसिदा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शासकीय जमीन को एक निजी व्यक्ति द्वारा हड़पने की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कांकेर को मामले की जांच के निर्देश दिए। जनदर्शन में कोरबा जिले की पाली विकासखण्ड के ग्राम बतरा में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने की मांग सरपंच मथुर सिंह मरकाम के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मण्डल ने की। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञान को स्कूल शिक्षा मंत्री को भिजवाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महासमुन्द जिले के पिथौरा विकासखण्ड के बुन्देली से आए ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल ने बंुदेली में इस वर्ष महाविद्यालय खोलने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री को उनका आवेदन आवश्यक कार्रवाई के लिए भिजवाया। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विकास संगठन के अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर राज्य में संचालित फर्जी चिटफण्ड कम्पनियों की जांच और उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने रायपुर के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में पहंुचे 22 मरीजों को मेकाहारा में निःशुल्क इलाज के लिए भर्ती करने और संजीवनी स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत 12 मरीजों को चिन्हांकित किया गया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर 45 लाख रूपए के बारह निर्माण कार्यो की भी स्वीकृति प्रदान की।