घसियाराम बन गए करोड़पति

रायपुर, 28 जनवरी 2014

सरकारी परियोजनाओं के लिए जब भी भूमि अधिग्रहित की जाती है, तो सबसे ज्यादा दुखी उसके प्रभावित ही होते हैं, लेकिन नया रायपुर क्षेत्र के ग्राम कयाबांधा के श्री घसियाराम यादव की कहानी अलग है, वे एनआरडीए को अपनी जमीन देकर बहुत खुश हैं।श्री घसियाराम ने नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिर्टी को अपनी 20 एकड़ जमीन दी है। इसके बदले में उन्हें पूरे दो करोड़ रूपए की राशि मिली है। श्री घसियाराम ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में इतनी बड़ी रकम नहीं देखी थी। बीस एकड़ की खेती में उनका केवल गुजर-बसर ही हो पाता था लेकिन जमीन के बदले मिली राशि से उन्होंने महासमुंद जिले के ग्राम नवाडीह में 40 एकड़ जमीन ले ली है। उन्होंने बताया कि नया रायपुर परियोजना से उनकी पूरी जीवन पद्धति बदल गई है। पहले वे नागर से खेती करते थे, अब उनके पास तीन-तीन ट्रेक्टर है। जमीन भी उपजाऊ बन गई है। इससे पहले की तुलना में उत्पादन दो से तीन गुना बढ़ गया है। श्री यादव ने बताया कि सरकार ने उनके बीस एकड़ जमीन के बदले पूरा मुआवजा दिया और अब हर वर्ष पन्द्रह हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से बोनस भी दे रही है। उन्होंने बताया कि मुझे गांव में एक विकसित भूखण्ड भी मिल रहा है। इस भूखण्ड की कीमत ही लाखों में है। उन्होंने बताया कि मेरे तरह ही गांव के दूसरे किसानों का जीवन भी बदल गया है। गांव के सभी परिवार लखपति बन चुके हैं।