उच्च शिक्षा मंत्री ने ली कुल सचिवों और प्राचार्यो की बैठक

PREM PRAKASH PANDEY
PREM PRAKASH PANDEY

परीक्षाओं से पहले पाठयक्रम समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
उच्च शिक्षा विभाग में जल्द शुरू होगी टोल-फ्री हेल्प लाइन

 रायपुर 01 फरवरी 2014

उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज यहां उच्च शिक्षा संचालनालय में प्रदेश के 27 अग्रणी महाविद्यालयों और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर सहित बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की समीक्षा की। श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार के लिए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सर्वोपरि है। इसलिए विभागीय अधिकारियों, प्राचार्यो और प्राध्यापकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी कॉलेजों में पाठयक्रम आगामी परीक्षाओं से पहले निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। श्री पाण्डेय ने उच्च शिक्षा संचालनालय में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए टोल-फ्री नम्बर आधारित हेल्प लाइन शुरू करनेे के भी निर्देश दिए। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. बी.एल अग्रवाल भी उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री ने अपनी इस प्रथम विभागीय समीक्षा बैठक में प्राचार्यो, कुल सचिवों और विभागीय अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। उच्च शिक्षा सचिव डॉं. बी.एल. अग्रवाल ने श्री पाण्डेय को प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। श्री पाण्डेय ने प्राचार्यो और अधिकारियों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली और कहा कि शासन स्तर पर उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।