संकुल समन्वयक को कारण बताओं नोटिस, दो शिक्षकों के वेतन में कटौती, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने प्राथमिक शाला श्रीरामपुर को समय से पहले बंद पाए जाने पर संकुल समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ शाला में पदस्थ दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटे जाने की कार्रवाई की हैं। कलेक्टर ने डीईओ को श्रीरामपुर शाला में पदस्थ शिक्षकों को समय से पूर्व शाला बंद करने के मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, कलेक्टर श्री ध्रुव 31 जनवरी को शालाओं में अध्ययन-अध्यापन और धान खरीदी की स्थिति का जायजा लेने के लिए आकस्मिक दौरे पर निकले थे। कलेक्टर अपने भ्रमण के दौरान अपरान्ह 3.10 बजे प्राथमिक शाला श्रीरामपुर पहुंचे तो स्कूल बंद पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई, और DEO को संकुल समन्वयक भारत भूषणकांत सहित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।