गांजा तस्करी का नया तरीका देख चौंक जाएंगे… स्टेपनी टायर में ऐसे हो रही थी तस्करी.. 2.20 लाख का माल बरामद

महासमुंद। मुखबीर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा पुलिस स्टाफ ने रविवार को एनएच-53 रोड कश्यप ढाबा के सामने ग्राम बटकी के पास नाकाबंदी कर उडीसा की ओर से आ रही बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक CG06/GR/7790 को रोककर चेक किया। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

जिनको नाम पता पुछने पर वाहन चालक अपना नाम गोपीनंद कुम्हार पिता भूलकू कुम्हार उम्र 38 साल साकिन कस्तुराबहाल थाना सिंघोडा तथा साथ में बैठे व्यक्ति अपना नाम क्रमश: रंजीत दास पिता ब्रम्हादास उम्र 28 साल तथा सुदाम यादव पिता स्व0 नित्यानंद यादव उम्र 36 साल दोनो साकिनान गुठानापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुन्द का रहना बताये।

मुखबीर के बताये अनुसार वाहन की पीछे डाला में लोड के किये हुये रेडी टू ईट के पैकेटों को निकाल कर देखने पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 18 पैकेट तथा स्टेपनी टायर के अंदर छोटा छोटा 36 पैकेट कुल 54 पैकेट कुल वजन 22 किलो कीमती 220000 रूपये को जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरप्तार कर अपराध पंजीबध्द किया गया है।