CG : अवैध तरीक़े से संचालित हुक्का बार पर पुलिस का छापा…. दो जगहों से भारी मात्रा में हुक्का पाॅट, मसाले व तम्बाकू युक्त पदार्थ जप्त!

महासमुंद… पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी समस्त अनुविभीय अधिकारी(पु) एवं थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया है कि राज्य से अन्य राज्य की ओर आने वाली सीमाओं पर लगातार चेकिंग कर अवैध नशे के कारोबार पर कार्यवाही करें। इसके साथ जिले में लोगों को हुक्का आदि सामग्री प्रदाय करने वाले के साथ हुक्का पीने की जगहों को भी चिन्हांकित कर कार्यवाही करें। जिसे सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना कोतवाली की टीम ने मुखबीरों की सहायता से पता लगाया कि बी.टी.आई. रोड में स्थित साहू पान पैलेस का संचालक (01) रितेश साहू पिता दिनेश साहू उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड नं. 29 बी.टी.आई. रोड महासमुन्द हुक्का एवं उसे पीने की सामग्री लोगों को उपलब्ध करा रहा है। जिसे बेलदार पारा महासमुन्द में स्थित द किग्स कैफे का संचालक (02) नियाज अशरफी पिता रफीक खान उम्र 25 वर्ष सा. पुराना मछली मार्केट बढाईपारा महासमुन्द लोगो को अपने कैफे में ग्राहकों को बैठा कर हुक्का पीने की व्यवस्था प्रदान कर रहा था।

आज मुखबिर की सूचना पर उक्त दोनो स्थानों पर सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना कोतवाली की टीम दबिश देकर साहू पान पैलेस का संचालक रितेश साहू पिता दिनेश साहू उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड नं. 29 बी.टी.आई. रोड महासमुन्द के कब्जे से हुक्का पीने का पोर्ट 04 नग, पाईप 02 नग, 01 नग पैन हुक्का, कोल 07 नग, चिमनी 06 नग, फ्लेवर 13 पैकेट, बोग 02 नग, रिजला पेपर 15 पैकेट, कोन 03 नग, चार्ट कोल 01 नग, कोकोनट फ्लेवर कोल 05 नग जप्त कर द किग्स कैफे में दबिश दिया गया जहाॅ पर उसका संचालक नियाज अशरफी सर्वसुविधा युक्त हुक्का बार की व्यवस्था किया हुआ था जिसे मौके पर पाॅट 04 नग, हुक्का फ्लेवर 16 नग, हुक्का पाईप 04 नग जप्त कर धारा 4,6,21,24 कोटपा एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध नशे का कारोबार चलाने वाले एवं उन्हें नशे का समान उपब्लध कराने वाले लोगों में हडकम्प मचा हुआ है।

PicsArt 10 24 08.59.34

पुलिस यह कार्यवाही सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादन के विज्ञापन प्रतिषेध करने और उसने व्यापार तथा वाणिज्य के तथा उत्पादन प्रदाय के तहत् कार्यवाही की जा रही है। बच्चों एवं युवा वर्ग को इस प्रकार का नशा प्रदाय करने वाले, सुविधा प्रदान करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही संपूर्ण जिले में लगातार जारी रहेगी। ऐसे पान ठेला एवं चाय, काॅफी संचालक जो बच्चों को सिगरेट एवं तम्बाकू तथा फ्लेवर युक्त हुक्का का प्रलोभन या दुकान की साजसज्जा से आकर्षित करते है के खिलाफ भी विधिवत् कार्यवाही की जायेगी।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति० पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु० अधिकारी (पु) महासमुन्द कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उनि संजय सिंह राजपूत, सउनि अश्वनी शर्मा, डामन नांगवंशी, प्रआर. श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला आर. शुभम पाण्डेय, रवि यादव, पीयूष शर्मा, चम्पलेश ठाकुर, एवं थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा की गई है।