छत्तीसगढ़ : पुलिस की रेड कार्रवाई… युवक के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब सहित 6 एल्युमिनियम के बर्तन और ड्रम जब्त

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी विनोद मिंज के निर्देशन में 06 सितंबर को पटेवा थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर व हमराह स्टाफ के अवैध शराब रेड कार्यवाही पर ग्राम तेलीबांधा में शशिभूषण मिरी, उम्र 23 साल निवासी तेलीबांधा से (01)- एक नीला रंग के प्लास्टिक ड्रम में लगभग 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 12000 रु०, (02)- महुआ शराब निर्माण में प्रयुक्त 06 नग एल्युमिनियम बर्तन कीमती 3000 रु०, (03)- पांच-पांच सौ लीटर क्षमता वाली नीला रंग की प्लास्टिक ड्रम जिसमे महुआ पास भरा हुआ कीमती 2000 रु० कुल जुमला 17,000 रु०, को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी शशिभूषण मिरी को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, ASI दरबारी राम तारम, आरक्षक रामचरण यादव, संजय सोनी, सुनील चंद्रवंशी, रामशरण पात्रे, करन देवदास का योगदान रहा।