सरगुजा में बनाया गया मां महामाया हेल्प ग्रुप.. जरूरतमंदों को बनाएंगे भोजन और अनाज..

अम्बिकापुर. जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव के एक प्रयास से उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा समाज के सभी वर्गों से बातचीत कर पहल की गई है. और 70-80 युवाओं की एक ऐसी टीम तैयार की जो कि एक नम्बर सार्वजनिक कर, सभी से जरूरतमंदों की जानकारी लेकर सतत तौर पर भोजन एवं अनाज पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.

मां महामाया हेल्प सेंटर के नाम से ग्रुप बनाया गया है. जिसमें सभी अलग-अलग वार्डों से हेल्प डेस्क को आने वाले नम्बर और स्थान की जानकारी दी जाती है. इसके बाद संबंधित क्षेत्र के युवा उस स्थान पर आवश्यकता अनुसार भोजन पैकेट अथवा अनाज उपलब्ध कराते हैं. एक छोटी-सी पहल से विभिन्न क्षेत्रों से यहां लॉक डाउन में फंसे मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, ड्राइवर, यात्री सहित उन समस्त जरूरतमंद 300 से भी अधिक लोगों को बना हुआ भोजन तथा 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को अनाज मां महामाया मंदिर की ओर से दी जा रही है.

साथ ही बाहर से आकर यहां पर कार्य करने वाले लोग जिनके पास लॉक डाउन के कारण भोजन की समस्या है. ऐसे मजदूर वर्ग, फेरी वाले, रिक्शा चालक, यात्रीगण, फुटपाथ पर रहने वाले, कंपनी बाजार, गुदरी, पीजी कॉलेज के सामने सहित विभिन्न मुहल्ले में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव के पहल पर मां महामाया मंदिर की ओर से कल रात को 220 लोगों को आज सुबह 300 लोगों को बना हुआ खाने का पैकेट और लगभग 100 लोगों को जिनके पास भोजन बनाने की सुविधा है उन्हें चावल, दाल, सब्जी दी जा रही है. मां महामाया मंदिर की ओर से हेल्प लाईन नम्बर जारी की गई है, जिसमें लोग कॉल कर रहे हैं और उन्हें भोजन व अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

img 20200328 wa00516502835302600355682
img 20200328 wa00529119565938578214080
img 20200328 wa00504933969869532416581