तेज बारिश के साथ तड़की बिजली से पैरावट में लगी आग, नीचे बंधे सात मवेशियों की मौत

बलरामपुर..(राजपुर/पुरन देवांगन)..एक ओर जहां बेमौसम हो रही बारिश किसानों की फसलों को क्षति पहुँचा रही है.. तो दूसरी ओर आकाशीय बिजली से जानमाल का भी नुकसान हो रहा है. क्षेत्र में इन दिनों रुक-रुक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. शुक्रवार की रात तेज बारिश एवं अकाशीय बिजली से ग्राम पंचायत लाऊ के वार्ड क्रमांक 16 में रहने वाले रामप्रसाद मिंज के सात मवेशियों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि रामप्रसाद मिंज अपने खलिहान में पैरावट के नीचे अपने मवेशियों को बांधकर रखा था. इसी दौरान करीब शाम सात बजे जमकर बारिश हुई.. और तेज आकाशीय बिजली गिरने से पैरावट में आग लग गई. जिससे पैरा पूरी तरह जल कर खाख हो गया.. और वहां बंधे 7 मवेशियों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई.